Last Updated: Wednesday, January 2, 2013, 18:45

नई दिल्ली : भारत में मार्च 2014 तक मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या करीब 16.6 करोड़ होगी जो दिसंबर 2012 में 8.71 करोड़ थी क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग मोबाइल उपकरणों और डोंगल के जरिए इंटरनेट से जुड़ रहे हैं। यह बात आज इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया (आईएएमएआई) और आईएमआरबी की रिपोर्ट में कही गई।
रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या दिसंबर 2012 तक बढ़कर 8.71 करोड़ हो गई जबकि अक्तूबर 2012 तक डोंगल और टैबलेट कंप्यूटर के जरिए इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या 78.7 करोड़ थी। यह तादाद मार्च 2013 तक बढ़कर 9.29 करोड़, मार्च 2013 तक 13.06 करोड़ और मार्च 2015 तक 15.48 करोड़ हो जाने की उम्मीद है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि देश में मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या मार्च 2009 तक 41 करोड़ थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 2, 2013, 18:41