Last Updated: Monday, September 10, 2012, 13:38

लंदन : मंगल के बारे में जानकारी जुटाने में नासा के रोवर क्युरिओसिटी की मदद कर रहे करीब एक सदी पुराने सिक्के को ब्रहमांड का सबसे मूल्यवान सिक्का करार दिया गया है। लिंकन सिक्कों के पहले बैच का यह सिक्का वैज्ञानिकों को रोवर के अत्याधुनिक कैमरे के व्यास को मापने में मदद कर रहा है। कैमरा मंगल की कई तस्वीरें पृथ्वी पर भेज रहा है।
‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, सिक्का ‘मार्स हैंड लेंस इमेजर’ कैमरा का हिस्सा है । इस कैमरे ने हाल ही में मंगल की तस्वीरें भेजी हैं।इन सिक्कों का उपयोग पारंपरिक तौर पर भूवैज्ञानिक अपनी तस्वीरों में करते हैं। क्युरिओसिटी में और कई अत्याधुनिक उपकरण शामिल हैं। मंगल मिशन के लिए ‘एमएएचएलआई’ के इंजीनियर केन एगत ने इसे व्यक्तिगत तौर पर दान दिया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 13:38