Last Updated: Saturday, August 18, 2012, 09:27

वाशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने कहा है कि उनके द्वारा प्रक्षेपित मार्स रोवर ‘क्यूरियोसिटी’ मंगल की सतह पर बड़ा चक्कर लगाएगा, ताकि वहां की ज्यादा से ज्यादा भौगोलिक जानकारी इकट्ठी की जा सके।
मंगल पर मौजूद ‘माउंट शार्प’ नामक पर्वत पर पानी के अवशेष तलाशने के लिए जाने से पहले क्यूरियोसिटी इसकी विपरीत दिशा में एक विशेष जगह तक जाएगा। इस जगह को नासा की जेट प्रणोदक प्रयोगशाला ने ‘ग्लेनेल्ग’ का नाम दिया है।
पसाडेना प्रयोगशाला के एक बयान के अनुसार, ग्लेनेल्ग रोवर के उतरने की जगह से 500 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पर तीन भिन्न प्रकार के भूभाग एक-दूसरे से आकर मिलते हैं। यहां भूभाग पर हल्के रंग की परत देखकर वैज्ञानिकों को लगता है कि यह क्यूरियोसिटी के द्वारा खुदाई के लिए उपयुक्त रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 18, 2012, 09:27