Last Updated: Monday, August 27, 2012, 15:04
नई दिल्ली : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की बेंगलूर स्थित एक प्रयोगशाला ने मित्र तथा शत्रु की पहचान करने वाली (आईएफएफ) प्रणाली की परिकल्पना, विकास तथा उत्पादन किया है।
रक्षा मंत्री एके एंटनी ने लोकसभा में सोमवार को आर. ध्रुवनारायण के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की बेंगलूर स्थित प्रयोगशाला ‘वायुवाहित प्रणाली केंद्र’ द्वारा मित्र अथवा शत्रु की पहचान करने वाली (आईएफएफ) प्रणाली की परिकल्पना, विकास तथा उत्पादन किया गया है। उन्होंने कहा कि हवा में ही पूर्व चेतावनी और नियंत्रण (एईडब्ल्यूएंडसी) कार्यक्रम के लिए देश में तीन सेट विकसित किए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 15:04