Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 00:08
लंदन : वैज्ञानिक अंतरिक्षयानों को सौर प्रणाली के बाहरी हिस्से और उससे आगे खुद से विचरण करने में मदद करने के लिए मृत तारों से निकलने वाली एक्स-किरणों के उपयोग की व्यावहारिकता की पड़ताल कर रहे हैं।
यूरोपीयन स्पेस एजेंसी (ईएसए) से वित्तपोषित एक परियोजना के तहत वैज्ञानिक मृत तारों के उपयोग की संभावनाओं की पड़ताल कर रहे हैं। नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी (एनपीएल) और लीसेस्टर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक मृत तारों से निकलने वाली एक्स-किरणों पर कार्य कर रहे हैं। इन तारों को पलसार कहते हैं।
कुछ मामलों में ‘पलसार’ से निकलने वाले ‘पल्स’ बेहद नियमित होते हैं जो उन्हें ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) जैसी तकनीक के उपयोग करने वाले अंतरिक्ष परिवहन का एक उपयुक्त स्रोत बनाता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 00:08