Last Updated: Sunday, December 9, 2012, 00:07
मेक्सिको सिटी : मेक्सिको के युकेटन और कैम्पेचे में पुरातत्वविदों को मायान संस्कृति के प्रचीन हस्तशिल्प के नमूने मिले हैं। इनमें से कई वस्तुएं करीब 2,300 वर्ष पुरानी हैं। नेशनल एंथ्रोपोलॉजी एंड हिस्ट्री इस्टीट्यूट (आईएनएएच) ने एक बयान में कहा है कि युकेटन के सेनोट सेन मैनुअल में खुदाई के दौरान बहुत ही उत्कृष्ट वस्तुएं मिली हैं।
खुदाई में मिले दो पात्र लगभग 300 ईसा पूर्व और 200 ईसवी के बीच के हैं। इनमें से एक पात्र ग्लोब के आकार का है, जिस पर मानव चेहरा छपा हुआ है। दूसरे पात्र पर पगड़ी पहने चेहरा बना हुआ है। आईएएनएच के हेलेना बारबा मेईनेके ने बताया, प्रायद्वीप (युकेटन) के भूमिगत कुओं और आसपास के संरक्षित क्षेत्रों में अब तक इस तरह की शैली के मिट्टी के बर्तन नहीं मिले हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 9, 2012, 00:07