यकृत कैंसर के जीन की खोज - Zee News हिंदी

यकृत कैंसर के जीन की खोज



सिंगापुर : वैज्ञानिकों ने पित्त नली के कैंसर में बदलने वाले कई नये जीनों की पहचान करने का दावा किया है। इस क्रांतिकारी खोज से जानलेवा यकृत कैंसर के विकास की प्रक्रिया को समझने से आसानी हो सकती है। ‘नेचर जेनेटिक्स’ की खबर के अनुसार सिंगापुर के ड्यूक-नेशनल विश्वविद्यालय और थाइलैंड के खोन काएन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की एक टीम ने कहा कि उन्होंने पित्त नली के कैंसर के जीनों को पहचानने के लिए नवीनतम जनोमिक तकनीकों का प्रयोग किया है। पित्त नली के कैंसर को कोलांगियोकारसीनोमा के नाम से भी जाना जाता है।

 

शोधकर्ता दल के प्रमुख प्रोफेसर तेह बिन तिन ने कहा कि इस खोज से हमें पित्त नली के कैंसर से संबंधित गहन जानकारियां मिली है। यह महत्वपूर्ण है कि हम अब नये जीनों के और पित्त नली कैंसर पर इनके प्रभावों के बारे में जानने लगे हैं। जरूरत है कि अब हम इनके जैविक पक्षों का और अध्ययन करे जिससे कोलांगियोकारसीनोमा की उत्पत्ति में इनकी भूमिका का निर्धारण हो सके। वैज्ञानिकों ने अत्याधुनिक डीएनए अनुक्रमण व्यवस्थाओं का प्रयोग कर थाईलैंड के मरीजों के पित्त नली कैंसर और सामान्य उतकों का विश्लेषण किया और 187 जीनों में बदलावों की खोज की।

 

खोन काएन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वजराभोंगसा बुधिसवसदी ने कहा कि इस अध्ययन से पता लगता है कि हम दूसरे देशों में अपने सहयोगियों के साथ काम कर और अपने अनुभव साझा कर लोगों के फायदे के लिए काम कर सकते हैं। शोधकर्ताओं ने पित्त नली के कैंसर के साथ यकृत और अग्न्याश्य के संबंधित कैंसरों की भी तुलना की। आश्चर्यजनक रूप से अग्न्याश्य के कैंसर और पित्त नली के कैंसरों में कुछ समानताएं पाई गईं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 10, 2012, 00:30

comments powered by Disqus