रक्तचाप पर नजर रखेगा टेडी बीयर रोबोट

रक्तचाप पर नजर रखेगा टेडी बीयर रोबोट

रक्तचाप पर नजर रखेगा टेडी बीयर रोबोट लंदन : शोधकर्ताओं ने एक ऐसा टेडी बीयर रोबोट विकसित किया है जो आपको अपनी बांहों में लेकर आपके रक्तचाप पर नजर रख सकता है। ‘हगबोट’ में आंतरिक माइक्रोफोन लगे होते हैं जो नाड़ी पर नजर रखता है और कुछ भी असामान्य होने पर आपको चेतावनी देता है। डेली मेल की खबर के अनुसार यह रोबोट पांच या छह सेकंड में भी नाड़ी की स्थिति के बारे में बता सकता है। इस रोबोट को ताइपेई इंटरनेशनल रोबोट शो में प्रदर्शित किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 9, 2012, 21:08

comments powered by Disqus