रसायन जो रखेगा आपके दांतों को महफूज

रसायन जो रखेगा आपके दांतों को महफूज

रसायन जो रखेगा आपके दांतों को महफूजलंदन : वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रयासन तैयार करने का दावा किया है जो दांतों में कीड़े लगने से रोकेगा और आपको कभी दंत चिकित्सक के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक अमेरिका और चिली के अनुसंधानकर्ताओं ने ‘कीप 32’ नामक इस रसायन को तैयार किया है जो दांतों में कीड़े लगाने वाले सभी बैक्टिरियाओं का काम तमाम कर देता है और वह भी महज 60 सेकेंड में।

वैज्ञानिकों का कहना है कि रसायन को किसी भी मौजूदा टूथपेस्ट, माउथवॉश या च्यूइंगम में डाला जा सकता है जिससे दांतों के सड़न की समस्या से निजात दिलाएगा ।

उनके मुताबिक, रसायन स्ट्रेपतोकोकस म्यूटांस नामक बैक्टिरिया को निशाना बनाता है । यह बैक्टिरिया मुंह की शर्करा को लैक्टिक एसिड में बदल देता है जिससे दांतों में सड़न पैदा होता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 00:05

comments powered by Disqus