Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 16:09

चेन्नई : भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) तमिलनाडु के अरियालुर जिला स्थित समुद्री जीवाश्म स्थल को ‘राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक स्मारक’ घोषित करेगा।
जीएसआई मे महानिदेशक ए. सुंदरमूर्ति ने कहा कि हमने स्थल को ‘राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक स्मारक’ घोषित करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय को पत्र लिखा है। मंत्रालय की स्वीकृति मिल जाने पर इस संबंध में घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जीएसआई ने स्मारक के लिए राज्य सरकार से जमीन की भी मांग की है।
सुंदरमूर्ति ने बताया कि जीएसआई और राज्य सरकार के अधिकारियों ने आवश्यक भूमि का निर्धारण करने के मकसद से इलाके का निरीक्षण करने के लिए पिछले सप्ताह स्थल का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने परियोजना के लिए दो करोड़ रपए भी आवंटित किए हैं।
जीएसआई देश के विभिन्न इलाकों में स्थित ऐसे 26 स्थलों को पहले ही ‘राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक स्थल’ घोषित कर चुका है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 22, 2013, 16:09