Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 21:55

मास्को : रूस चंद्रमा पर एक पूर्ण रोबोटिक स्टेशन स्थापित करने की अपनी योजना के तहत वहां 2015 में एक मानवरहित अंतरिक्ष यान भेजेगा।
संघीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख व्लादीमीर पोपोवकीन ने बताया कि ‘लुना..ग्लोब’ नाम का नया चंद्र यान रूस के सुदूर पूर्व में स्थित वोस्तोचनी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना होगा।
रिया नोवोस्ती की खबर के मुताबिक 2015 के बाद स्थापित किये जाने वाले रोबोटिक स्टेशन के लिए लुना..ग्लोब चार अभियानों में प्रथम होगा।
यान में 120 किलोग्राम का पेलोड होगा। इसमें खगोल भौतिकी प्रयोग के उपकरण, धूल की माप करने वाले उपकरण और प्लाज्मा सेंसर शामिल हैं जो वहां अत्यधिक उर्जा वाली कॉस्मिक तरंगों का अध्ययन करेंगे।
गौरतलब है कि इस परियोजना को वित्तीय समस्याओं के चलते रोक दिया गया था। इससे पहले यह अभियान दो बार टाला जा चुका है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 21:55