रूस का यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पहुंचा, Russian space freighter docks with ISS

रूस का यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पहुंचा

रूस का यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पहुंचामास्को : रूस का प्रोग्रेस एम-18एम मालवाहक अंतरिक्ष यान मंगलवार तड़के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) पहुंच गया। यह यान सोमवार को आईएसएस के लिए छोड़ा गया था।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, इस मिशन के नियंत्रण से जुड़े एक प्रवक्ता ने कहा, "यान स्वचालित प्रणाली के तहत अपने निर्धारित समयानुसार आईएसएस पर जा लगा।"

प्रोग्रेस एम-18एम कजाकिस्तान के बैकानूर से सोमवार को छोड़ा गया था।

यह अंतरिक्ष यान पानी, भोजन, व्यक्तिगत साफ-सफाई के सामान, चिकित्सकीय एवं फोटो उपकरण, रूसी झंडे और आईएसएस के सदस्यों के लिए उपहार लेकर गया हुआ है।

1972 से अबतक 130 से अधिक प्रक्षेपणों का रिकार्ड बना चुके प्रोग्रेस श्रेणी के मालवाहक यान रूसी अंतरिक्ष कार्गो बेड़े की रीढ़ बने हुए हैं।

कार्गो अंतरिक्ष यान के अतिरिक्त प्रोग्रेस अंतरिक्ष यानों का उपयोग अंतरिक्ष केंद्र की कक्षा का समायोजन करने और वैज्ञानिक प्रयोगों में भी किया जाता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रोग्रेस मालवाहक अंतरिक्ष यान, उपकरण के अतिरिक्त 2,500 किलोग्राम की आपूर्ति ढोने की क्षमता रखते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 12, 2013, 19:23

comments powered by Disqus