Last Updated: Sunday, July 22, 2012, 17:22
मास्को : रूस ने अपने वाहक रॉकेट, सोयुज-एफजी के जरिए पांच उपग्रहों को रविवार को कजाकिस्तान के बैकोनूर अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया। यह जानकारी रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमोस ने दी है।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, यह रॉकेट रूसी उपग्रहों- कैनोपस-बी और एमकेए-पीएन1, बेलारूस के उपग्रह बीकेए, कनाडा के उपग्रह एडीएस-1बी और जर्मनी के उपग्रह टीईटी-1 को कक्षा में पहुंचाएगा।
ये उपग्रह शुरू में 2012 के पूर्वाध में प्रक्षेपित किए जाने थे। लेकिन कजाकिस्तान द्वारा अड़ंगा डालने के कारण प्रक्षेपण कई बार स्थगित करना पड़ा।
कजाक प्रधानमंत्री करीम मसिमोव और रूसी प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव के बीच जून में हुई एक बैठक के बाद कजाकिस्तान ने प्रक्षेपण की अनुमति दे दी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 22, 2012, 17:22