Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 15:13

मास्को : रूस ने उत्तरी ध्रुव के नजदीक पर्यटन एवं शोध केंद्र बर्नेओ-2013 इस साल के लिए आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया है, जिसका संचालन एवं आयोजन रशियन जियोग्राफिकल सोसाइटी द्वारा किया जाता है।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, सोसाइटी के पहले उपाध्यक्ष आर्टर चिलिंगारोव ने कहा है कि रूस का राष्ट्रीय ध्वज और रशियन जियोग्राफिकल सोसाइटी का ध्वज मंगलवार को बर्नेओ अनुसंधान केंद्र पर फहराया गया, जो वहां काम शुरू होने का आधिकारिक संकेत है।
रूस, उत्तरी अक्षांश रेखा से करीब 89 डिग्री और उत्तरी ध्रुव से करीब 110 किलोमीटर दूर आर्कटिक क्षेत्र में बर्फ के बड़े से तैरते हुए टुकड़े पर वर्ष 2002 से ही बर्नेओ अनुसंधान केंद्र चलाता आ रहा है। खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक सामग्री एवं उपकरण मार्च में ही वहां विमान से पहुंचाए जा चुके हैं।
इस वक्त वहां 56 लोग काम कर रहे हैं। इस सप्ताह के अंत तक वहां रूसी, फ्रांसीसी तथा अमेरिकी वैज्ञानिकों के एक दल के पहुंचने की संभावना है। यह 25 अप्रैल को बंद होगा और इससे पहले यहां 200 पर्यटकों के पहुंचने की सम्भावना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 15:13