रूस में एलियनों से मिलना चाहते हैं लोग

रूस में एलियन्स से मिलना चाहते हैं लोग

रूस में एलियन्स से मिलना चाहते हैं लोगमास्को : रूस में लगभग 23 प्रतिशत लोग अगले 50 वर्षों में एलियन समाज के प्रतिनिधियों से मिलना चाहते हैं, जबकि 53 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे एलियन में विश्वास नहीं रखते। एक जनमत सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, इस सर्वेक्षण में करीब 1500 लोगों को शामिल किया गया था।

पब्लिक ओपेनियन फाउंडेशन के सर्वेक्षक ने एक बयान में कहा, "एलियनों पर विश्वास करने वालों की संख्या इसमें विश्वास न करने वाले लोगों की संख्या से दोगुनी अधिक है।"

रूस में यह मत सर्वेक्षण कॉस्मोनॉट डे को चिह्न्ति करने के लिए किया गया था। कॉस्मोनॉट डे पर रूस में प्रतिवर्ष 1961 में अंतरिक्ष की सैर करने वाले यूरी गैगरिन को श्रद्धांजलि दी जाती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 14, 2013, 18:53

comments powered by Disqus