रोवर ‘क्यूरियोसिटी’ पर है हैकर्स की टेढ़ी नजर

रोवर ‘क्यूरियोसिटी’ पर है हैकर्स की टेढ़ी नजर

रोवर ‘क्यूरियोसिटी’ पर है हैकर्स की टेढ़ी नजरलंदन : मंगल पर उतरने वाले नासा के रोवर ‘क्यूरियोसिटी’ पर हैकर्स के समूह ‘एनोनिमस’ हमले कर सकता है। यह दावा अमेरिका के एक सुरक्षा फर्म ने किया है। ‘डेली मेल’ की खबर के मुताबिक, हैकर्स के समूह ‘एनोनिमस’ ने विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे की गिरफ्तारी के विरोध में अमेरिका के कई आधिकारिक वेबसाइटों को अपना निशाना बनाया है और ‘क्यूरियोसिटी’ उनका अगला निशाना हो सकता है।

न्यूयॉर्क के एक सुरक्षा फर्म ने दावा किया है कि उसे ‘इंटरनेट रिले चैट (आईआरसी)’ पर एक संदेश मिला है जिसमें नासा द्वारा ‘क्यूरियोसिटी’ से बातचीत करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सिग्नलों को हैक करने में मदद मांगी गई है। ‘फ्लैसप्वाइंट पार्टनर्स’ ने उपभोक्ता ‘मार्स क्यूरियोसिटी’ का एक संदेश पकड़ा है। यह ‘एनोनिमस’ से संबंधित आईआरसी चैनल पर था। सुरक्षा फर्म के निगरानीकर्ता इसे (चैनल को) ‘एनोनऑप्स आईआरसह’ चैनल के नाम से जानते हैं।

संदेश में लिखा है, ‘मैड्रिड, स्पेन या कैनबरा में कोई ऐसा है जो मार्स ओडेसी--क्यूरियोसिटी प्रणाली को भेजे जाने वाले नियंत्रित सिग्नल्स को पकड़ सकता है?’ इस संदेश के सार्वजनिक होने के बाद इस बारे में भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह फर्जी हो सकता है या फिर हैकर्स को पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की एक चाल हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 18:20

comments powered by Disqus