Last Updated: Monday, May 21, 2012, 08:02
टोक्यो : लाखों एशियाई लोगों ने आज अपने आकाश पर दुर्लभ ‘आग के छल्ले’ वाला ग्रहण देखा। कुंडलाकार ग्रहण महाद्वीप के बड़े हिस्से में देखा गया। इस चन्द्रग्रहण के तहत चंद्रमा सूर्य के सामने से जब पार करता है तब पूरी तरह ढंक नहीं जाता बल्कि इसके चारों ओर एक सुनहरा वलय उभर आता है और आसमान पर आग के छल्ले जैसा नजारा दिखाई पड़ता है। यह प्रशांत क्षेत्र में बढ़ेगा और पश्चिम अमेरिका के हिस्सों में भी दिखेगा।
जापान में स्कूलों और पार्कों में, नौकाओं और यहां तक की निजी एयरलाइनों में ‘ग्रहण टूर’ की व्यवस्था की गई थी। इस तरह की व्यवस्था चीन और ताइवान में भी की गई थी।
ग्रहण का टोक्यो में टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया। वहां इस तरह का ग्रहण 1839 से नहीं देखा गया है। ताइपे खगोलीय संग्रहालय ने सुबह में अपने द्वार खोले और हांगकांग अंतरिक्ष संग्रहालय अपने भवन के बाहर सौर-छन्नी दूरबीन स्थापित की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 13:34