लाल तारे के निकट दिखी धूल की सर्पिलाकार आकृति

लाल तारे के निकट दिखी धूल की सर्पिलाकार आकृति

लाल तारे के निकट दिखी धूल की सर्पिलाकार आकृति
बर्लिन : खगोलशास्त्रियों ने एक शक्तिशाली दूरबीन का प्रयोग करते हुए एक विशाल लाल तारे के आसपास अंतरिक्षीय धूल की अनोखी सर्पिलाकार आकृति खोजी है।

वैज्ञानिकों को पहली बार एक पुराने तारे ‘आर स्कल्पटोरिस’ के आसपास एक आकृति और ऐसे सर्पिलाकार ढांचे के बारे में पूरी त्रिआयामी जानकारी मिली है। यह आश्चर्यजनक आकृति संभवत: लाल तारे का चक्कर काट रहे एक छुपे हुए सहयोगी तारे के कारण निर्मित हुई है।

अटाकामा लार्ज मिलिमीटर-सबमीटर एरेय (एएलएमए) का उपयोग करके एक टीम को यह देखकर बहुत आश्चर्य हुआ कि लाल तारे ने अपेक्षा से ज्यादा पदार्थ उत्सर्जित किए हैं। इस अनुसंधान के परिणाम ‘नेचर’ नामक जर्नल में प्रकाशित हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 11, 2012, 19:28

comments powered by Disqus