Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 16:51
तोक्यो : जापानी विश्वविद्यालयों के एक शोध दल ने कहा है कि वह ल्यूकेमिया को जन्म देने वाली कोशिकाओं को पैदा करने में सफल हो गये हैं। दल को उम्मीद है कि उनके द्वारा पैदा किये गये स्टेम कोशिकाएं ल्यूकेमिया के कारण का पता लगाने में मदद करेंगी। साथ ही इनसे इस बीमारी के नये उपचार के विकास में भी सहायता मिल सकती है।
कीओ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हिदाकी नाकाजिमा, हिरोशिमा विश्वविद्यालय हिरोशिमा तथा हिरोसाकी विश्वविद्यालय के सदस्यों ने इस बीमारी से पीढ़ित परिवारों के सदस्यों के रक्त के नमूने लिये।
शोध में इस बात की पुष्टि हुयी कि स्टेम कोशिकाओं से आई पी एस कोशिकाओं की तरह अंगों में अलग अलग तरह के संशोधन कर सकते हैं। इस शोध से ल्यूकेमिया का कारण बनने वाले तथ्यों को पता लगेगा और इस बीमारी से लड़ने में मदद मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 16:51