Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 11:42

लंदन : लड़ाकू विमान के पायलटों के लिए विकसित ‘टॉप गन’ एक्स-रे हेलमेट उन्हें विमान की दीवारों के पार देखने में सक्षम बना देगा। ब्रिटेन की एक फर्म द्वारा विकसित यह स्ट्राइकर हेलमेट पूरे विमान पर लगे कैमरों से संपर्क बना सकता है और हेलमेट में लगे सेंसर बता सकते हैं कि पायलट वास्तव में कहां देख रहा है।
बीबीसी की खबर के मुताबिक, विमान के बाहरी सतह पर लगे कैमरों के साथ संपर्क स्थापित करने पर हेलमेट उससे मिली तस्वीर को सुपरइंपोज कर सकता है और बाहर की तस्वीरे पायलट के डिसप्ले पर दिखने लगेंगी। इस तरह से पायलट विमान के बाहर भी देख सकेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 09:31