वैक्सीन से होगा स्तन कैंसर का इलाज - Zee News हिंदी

वैक्सीन से होगा स्तन कैंसर का इलाज

लंदन: एक अहम चिकित्सीय सफलता में वैज्ञानिकों ने स्तन कैंसर के इलाज के लिए एक वैक्सीन तैयार करने का दावा किया है । इस वैक्सिन में मरीजों की कोशिकाओं का इस्तेमाल किया जाएगा ।

 

वैज्ञानिकों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने कहा कि महिलाओं पर हुई जांच में उन्हें उत्साहित परिणाम हाथ लगे । रोग के सबसे आम प्रकार डकटल कार्सिनोमा इन सिटू ग्रस्त मरीजों में से 85 फीसदी में परीक्षण में चार सालों तक की सुरक्षा पाई गई ।

 

यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वानिया के वैज्ञानिकों की अगुवाई में अध्ययन दल ने 27 महिला रोगियों पर परीक्षण किया और उनकी श्वेत कोशिकाओं को अलग कर उन्हें कैंसर कोशिकाओं से निपटने के लिए तैयार किया । सभी रोगियों को उनकी ही कोशिकाओं से तैयार वैक्सिन की खुराक चार हफ्तों तक दी गई । (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 2, 2012, 18:40

comments powered by Disqus