Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 17:44

न्यूयॉर्क : वैज्ञानिकों ने एक नए विशाल तारे की खोज की है जो द्रव्यमान में सूरज से 35 गुना ज्यादा और उसका चुंबकीय क्षेत्र 20,000 गुना ज्यादा शक्तिशाली है। स्पेस डॉट कॉम के मुताबिक, इस नए तारे का नाम एनजीजी 1624 - 2 है। यह धरती से 20,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। इसका द्रव्यमान सूरज से 35 गुना ज्यादा है ।
अब तक खोज किए गए अन्य किसी भी विशाल तारे के मुकाबले यह क्षेत्र 10 गुना ज्यादा शक्तिशाली है। खबर में बताया गया कि द्रव्यमान के अत्यधिक होने के कारण तारे में प्रचुर मात्रा में ईंधन है जिससे इसे चमक और गर्मी मिलती है। इसी वजह से इसके जल्द खाक हो जाने की भी संभावना है। 50 लाख साल की जीवन अवधि के बाद यह तारा खत्म हो जाएगा जो कि मध्य आयु में सूरज के मौजूदा उम्र के एक प्रतिशत का दसवां हिस्सा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 16, 2012, 17:44