Last Updated: Friday, January 6, 2012, 15:15
लंदन : वैज्ञानिकों ने ‘फ्रैंकिनस्टीन’ चीटियां बनाई हैं जिन्हें ‘सुपरसोल्जर्स’ नाम दिया गया है। ऐसा सामान्य चींटियों के जीनों को सक्रिय करके उन्हें बड़े सिर और जबड़े वाले जीव में परिवर्तित करने का अनोखा तरीका विकसित करने के बाद किया गया है।
ब्रिटिश अखबार ‘द डेली टेलीग्राफ’ की खबर के अनुसार, कनाडा के मैकगिल विश्वविद्यालय में शोध करने वाले दल का नेतृत्व एशियाई मूल के शोधकर्ता डाक्टर राजेंद्रन राजकुमार ने किया।
‘सुपरसोल्जर’ चींटी प्राकृतिक तरीके से भी जन्म ले सकती है, लेकिन ऐसे मामले बहुत कम हैं। इस तरह की चींटियां अमेरिका में कुछ स्थलों और मेक्सिको में जन्म लेती हैं जहां वे अपने शारीरिक आकार का उपयोग आक्रमणकारी चींटियों से अपने घरों को बचाने के लिए करती हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 22:40