Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 08:23

मेलबर्न : आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने पहली बार नए एच7एन9 बर्ड फ्लू स्ट्रेन के लिए टेस्ट विकसित किया है जिससे इस बीमारी को देश से दूर रखने में मदद मिलेगी।
क्वींसलैंड के वैज्ञानिकों ने रायल ब्रिस्बेन तथा वीमेंस हास्पिटल की बालरोग प्रयोगशाला के सहयोग से यह टेस्ट विकसित किया है ।
सरकार का कहना है कि इस टेस्ट से बीमारी को देश से बाहर रखने में अहम योगदान मिलेगा । इस बीच शोधकर्ताओं ने कहा है कि टेस्ट बर्ड फ्लू के संभावित खतरे से निपटने की तैयारियों का हिस्सा है ।
एच7एन9 ने अब तक 31 लोगों की जान ली है और पिछले सप्ताह इस बीमारी से चार और लोग मारे गए । सबसे पहले मार्च में सामने आया बर्ड फ्लू का यह स्ट्रेन केवल पूर्वी चीन और ताइवान में देखा गया है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 08:23