Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 08:06

पेरिस: जीव विज्ञानियों ने कहा कि उन्होंने व्हेल में एक नए संवेदी अंग को ढ़ूंढ़ा है, जिससे यह जानने में मदद मिलेगी कि इनका आकार इतना बड़ा क्यों होता है।
नेचर पत्रिका में प्रकाशित होने वाले इस अध्ययन को अंजाम देने वाले अमेरिका और कनाडा के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि यह अंग व्हेल की ठुड्डी के सिरे पर मौजूद रहता है। यह अंग जालेदार उत्तकों से घिरा होता है, जो निचले जबड़े की हड्डियों को जोड़ता है।
कनाडा के वैंकोवर स्थित ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय के बॉब शैडविक ने बताया कि प्रजातियों के विकास के संदर्भ में इस अंग ने पानी में रहने वाले इस जीव के आहार लेने के तरीके में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 08:06