Last Updated: Wednesday, October 3, 2012, 08:51

लंदन : वैज्ञानिकों ने शुक्र के वातावरण में एक बेहद ठंडे क्षेत्र का पता लगाया है। इससे ऐसा लगता है कि ग्रह पर कार्बन डायआक्साइड ‘बर्फ’ के रूप में मौजूद है। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने वीनस एक्सप्रेस सेटेलाइट का इस्तेमाल कर पांच साल तक अध्ययन के बाद यह विश्लेषण पेश किया है।
ग्रह की सतह से 125 किलोमीटर उपर वातावरण में बेहद ठंडे तापमान, शून्य से 175 डिग्री सेल्सियस नीचे की, एक परत का पता लगा है। माना जा रहा है कि कार्बन डायआक्साइड की अधिकता के कारण यह बर्फ या हिम के रूप में जम गया।
‘डेली मेल’ के मुताबिक दिलचस्प है कि सूर्य से काफी निकटता के बावजूद धरती के वातावरण की तुलना में यह परत बेहद ठंडा है। इसकी जानकारी तब मिली जब सूर्य से निकलने वाली किरणों का परीक्षण किया जा रहा था कि ये किस तरह से छनकर वातावरण में पहुंचती है।
शोध पत्र के प्रमुख लेखक और बेल्जियन इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एयरोनोमी के अर्नाद माहि ने बताया कि कुछ उंचाइयों पर सीओटू के जमाव बिंदु से भी बेहद कम तापमान है इसलिए ऐसा लगता है कि कार्बन डायऑक्साइड वहां बर्फ के रूप में है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 3, 2012, 08:51