Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 03:23
लंदन : ब्रिटेन के वैज्ञानिक ऐसा उपकरण तैयार कर रहे हैं जो शौचालय के मल को पेयजल में बदल देगा।
सारा हेग की अगुवाई में मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी की एक टीम ने दावा किया है कि अरबपति बिल गेट्स प्रायोजित इस परियोजना से तीसरी दुनिया के लाखों लोगों का जीवन बदल जाएगा।
डेली मेल के मुताबिक, वैज्ञानिकों की योजना 2013 तक इसका नमूना तैयार करना है । नैनो तकनीक में विशेषज्ञ हेग ने बताया कि इंसान के मल की उर्जा से नए तरह के पदार्थ निकाले जा सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि हालांकि इससे मिलने वाला जल बोतल बंद जल जैसा नहीं होगा लेकिन स्वच्छ जल रहित क्षेत्रों में इससे लाभ मिल सकता है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 10, 2012, 08:53