Last Updated: Sunday, July 1, 2012, 20:47
नई दिल्ली : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अगले पांच साल में अपने 60 अभियानों की योजना के मद्देनजर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में तीसरा प्रक्षेपण स्थल बनाएगा।
इसरो प्रमुख के. राधाकृष्णन ने बताया, अपने आगामी अभियानों की जरूरत पूरी करने के लिए श्रीहरिकोटा में तीसरा प्रक्षेपण स्थल बनाने की हमारी योजना हैं।उन्होंने कहा कि नए प्रक्षेपण स्थल से इसरो को अभियानों की रफ्तार बढ़ाने में मदद मिलेगी।
राधाकृष्णन ने कहा, हमारी योजना अगले 24 महीनों में 24 अभियान शुरू करने की है, जिनमें हमारे संचार उपग्रह और कुछ विदेशी अंतरिक्ष उपकरण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने अगले पांच साल की अवधि में 60 मिशन शुरू करने की योजना बनायी है।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नया प्रक्षेपण स्थल भारी उपग्रहों को ले जाने वाले ‘जीएसएलवी एमके-।।।’ को भी प्रक्षेपित करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
गौरतलब है कि किसी नए अभियान के लिए इसरो की ओर से प्रक्षेपन यान का निर्माण शुरू होने के बाद उपग्रह प्रक्षेपित होने तक के लगभग दो महीने की अवधि तक एक प्रक्षेपण स्थल का इस्तेमाल किसी अन्य अभियान के लिए नहीं किया जा सकता।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसरो के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) की बढ़ती मांग के कारण भी इन नए अभियानों की जरूररत है। यह इसरो की उस योजना का भी एक हिस्सा है जिसके तहत श्रीहरिकोटा में ‘स्पेस पार्क’ विकसित किया जाना है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 1, 2012, 20:47