Last Updated: Thursday, July 25, 2013, 09:06

लंदन: डाल्फिन मछलियां बुद्धिमान होती हैं इसका पता बहुत पहले ही लगाया जा चुका है। लेकिन ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने नए अध्ययन में यह खुलासा किया है कि डाल्फिन मछलियां जानी पहचानी संकेतक ध्वनियों में एक-दूसरे को पुकारा करती हैं। सेंट एंड्र्यूज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पूर्वी स्काटलैंड तट पर बोतल के आकार की नाक वाली डाल्फिन मछलियों के साथ ध्वनियों के प्रयोग किए।
अध्ययन में पता चला कि अपने मित्रों और संबंधियों को पुकारने के लिए जानी पहचानी ध्वनियों का इस्तेमाल बार-बार करती हैं। शोधकर्ताओं ने समुद्री डाल्फिनों द्वारा उत्पन्न की जाने वाली कुछ ध्वनियों को रिकार्ड किया और पाया कि हर डाल्फिन हर ध्वनि पर प्रतिक्रिया नहीं देती, बल्कि खास तरह की ध्वनि दोहराए जाने पर प्रतिक्रिया देती हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि अध्ययन से पता चलता है कि डाल्फिन मछलियां इस तरीके से एक-दूसरे को संबोधित करती हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 25, 2013, 09:06