सक्रिय होंगे तो ब्रेन भी रहेगा जवां - Zee News हिंदी

सक्रिय होंगे तो ब्रेन भी रहेगा जवां

स्टॉकहोल्म:  उम्र भले ही बढ़ने से रोकी नहीं जा सकती, लेकिन मस्तिष्क को जवां रखने की युक्ति वैज्ञानिकों ने खोज निकाली है। एक नए अध्ययन के अनुसार मानसिक और शारीरिक रूप से सक्रिय रहकर मस्तिष्क को युवा रखा जा सकता है। अध्ययन के अनुसार मानसिक और शारीरिक रूप से सक्रिय रहकर मस्तिष्क को युवा रखा जा सकता है।

 

अध्ययन का नेतृत्व करने वाले स्वीडन स्थित यूमिया विश्वविद्यालय के लार्स नायबर्ग ने बताया कि हालांकि उम्र के बढ़ने के साथ यादाश्त कुछ कमजोर पड़ जाती है, लेकिन कई बुजुर्ग अच्छे से काम करने में सक्षम होते हैं और ऐसा युवा मस्तिष्क की वजह से होता है।

 

नायबर्ग ने कहा कि शिक्षा आपके मस्तिष्क को नहीं बचा सकती। पीएचडी से लेकर हाई स्कूल छोड़ने वाले लोगों दोनों में ही उम्र बढ़ने पर यादाश्त में कमी देखी गई है।

 

विश्वविद्यालय के बयान के अनुसार किसी चीज में लगे रहना सफलता का रहस्य है। ऐसे सभी लोग जो विश्वसनीय ढंग से सामाजिक, मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत रहते हैं, वे सभी अपनी उम्र के हिसाब से मस्तिष्क से बेहतर काम करते हैं।

 

नायबर्ग ने बताया कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय रहना मस्तिष्क की देखभाल का तरीका है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 30, 2012, 09:23

comments powered by Disqus