Last Updated: Saturday, October 29, 2011, 08:30
लंदन : सपनों के रहस्यमय संसार का भेद जल्द ही खुल जाएगा। लोग जल्द ही कम्प्यूटर के इस्तेमाल से जान सकेंगे कि उन्होंने क्या सपना देखा और वे उन सपनों को अगले दिन देख पाने के लिए रिकॉर्ड भी कर सकेंगे।
ये बात आपको हैरानी में डाल सकता है लेकिन म्यूनिख के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों के एक दल का मानना है कि ऐसा जल्द ही हो सकेगा। ‘न्यू साइंटिस्ट’ की खबर में बताया गया कि वैज्ञानिकों का कहना है कि ब्रेन स्कैनर की सहायता से उन लोगों के सपनों को देखा जा सकता है जो अपने सपनों पर नियंत्रण कर सकते हैं।
जागते वक्त विचारों को पढ़ पाने की तरह ही क्या सपनों को भी पढ़ा जा सकता है, यह जानने के लिए वैज्ञानिकों ने इन खास लोगों का दिमाग निगरानी तकनीक से परीक्षण किया। उन्होंने सपनों पर नियंत्रण का दावा कने वाले छह व्यक्तियों के दिमागी क्रियाकलापों का अध्ययन किया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 29, 2011, 14:00