'सब चाहते हैं सेक्सी पार्टनर' - Zee News हिंदी

'सब चाहते हैं सेक्सी पार्टनर'

वाशिंगटन: आप जो अपने साथी के बारे में वास्तव में चाहते हैं, वह हमेशा किसी से कहते नहीं हैं। एक नये अध्ययन में पाया गया है कि हर व्यक्ति चाहता है कि उसका पार्टनर सेक्सी हो लेकिन यह कोई स्वीकार नहीं करता।

 

नार्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय और टेक्सास एएंडएम विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया है कि चाहे लोग कितना भी कहें कि वह बुद्धिमान साथी चाहते हैं जिस पर वे विश्वास कर सकें और जिसके साथ वे हंस सकें, लेकिन उन लोगों के मन में छुपी इच्छा होती है कि उन्हें सेक्सी और आकषर्क साथी मिले। इस शोध में कहा गया है कि खास बात यह है कि ये नियम महिलाओं और पुरूषों दोनों पर लागू है।

 

शोधकर्ताओं ने अपने शोध में एक अनोखा शब्द परीक्षण किया ताकि पता चल सके कि किसी इंसान के अचेतन मन में शारीरिक आकषर्ण कितना महत्वपूर्ण होता है।

 

‘लाइवसाइंस’ ने शोध प्रमुख इली फिंकेल के हवाले से कहा कि आमतौर पर लोग कहते हैं कि उन्हें रोमांटिक साथी पसंद है लेकिन सच्चाई यह है कि वह सेक्सी पार्टनर चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 08:21

comments powered by Disqus