Last Updated: Monday, October 1, 2012, 20:07

लंदन : अमेरिका में विश्व की सबसे तेज चलने वाले शॉपिंग कार्ट का निर्माण किया गया है जिसकी अधिकतम क्षमता करीब 210 किलोमीटर प्रतिघंटा है। बीबीसी के ‘टॉप गीयर’ टीवी शो से प्रभावित होकर काल वेन सेंट ने नौ फुट के ‘शॉपर चोपर’ का निर्माण किया है और इसे बनाने की लागत आयी 16151 डॉलर।
‘डेली मेल’ के मुताबिक इस खरीदारी की टोकरी यानि शॉपिंग कार्ट में इतनी जगह है छह लोग आराम से बैठ सकते हैं। 290 बीपीएच ईंजन इसे तेजी से आगे बढने में मदद करता है। इस शॉपिंग कार्ट की अधिकतम गति का तो अभी परीक्षण नहीं हुआ है लेकिन इसी तरहे के इंजन वाली कार से एक घंटे में 210 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 19:58