सबसे पुरानी है फ्रांस की गुफाएं - Zee News हिंदी

सबसे पुरानी है फ्रांस की गुफाएं



वाशिंगटन: लंबे समय से यह बहस चलती रही है कि क्या फ्रांस की गुफाओं में पाए गए पशु पक्षियों के विश्व-प्रसिद्ध चित्र क्या अपने प्रकार के सबसे पुराने चित्र हैं । हाल ही में हुए एक अध्ययन में इस दावे को सही ठहराया गया है ।

 

दक्षिणी फ्रांस के रमणीय आर्देक इलाके की शावेत गुफा में भालुओं, गैंडों और घोड़ों के चित्र इतने उन्नत किस्म के हैं कि कुछ विद्वानों को लगा कि ये मात्र 12,000 से 17,000 साल पुराने हैं ।

 

अब, अमेरिकी जर्नल नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित अनुसंधान के मुताबिक, फ्रेंच वैज्ञानिकों का मानना है कि उनके पास इस बात की पुष्टि के प्रमाण है कि ये चित्र सबसे पुराने और सबसे विस्तृत हैं । वैज्ञानिकों की यह खोज जियोमॉफरेलॉजी और क्लोरिन 36 डेटिंग पद्धति पर आधारित है ।

 

उन्होंने अपने अनुसंधान में दावा किया है कि इन चित्रों को ऑरिगनेशियन सभ्यता के लोगों ने 28,000 से 40,000 साल पहले तैयार किया ।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 08:23

comments powered by Disqus