Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 17:51
लंदन : वैज्ञानिकों ने एक नए अनुसंधान में कहा है कि सी कुकुम्बर और सी उर्चिन्स जैसे जीव आपके चिर यौवन का जवाब हो सकते हैं। इन दोनों जीवों में कोलेजन की उम्र को रोके रखने की क्षमता है ।
लंदन के क्वीन मेरी विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने समुद्री जीवों के जीन की जांच की। उन्होंने एकीनोडरमस समूह के सी कुकुम्बर और सी उर्चिन्स के जीनों की विशेष जांच की।
उन्हें संदेशवाहक अणुओं के जीन मिले जिन्हें कोशिकाएं उत्सर्जित करती हैं और वह अन्य दूसरी कोशिकाओं को बताते हैं कि क्या करना है। संदेशवाहक अणुओं को पेपटाइट के नाम से जाना जाता है।
इस अनुसंधान के परिणाम ‘पीएलओएस वन’ और ‘जनरल एण्ड कम्पैरिटीव एंडोक्राइनोलॉजी’ नामक जर्नलस में प्रकाशित हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 17:51