Last Updated: Friday, October 19, 2012, 09:16

न्यूयार्क : हाथियों के सिर पर बाल क्यों होते हैं । इस सवाल के जवाब में प्रिंसटन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के एक दल का कहना है कि शरीर को ठंडा रखने के लिये ऐसा होता है ।
अनुसंधान दल के अगुआ प्रोफेसर एली बोउ जैद ने कहा कि कि अन्य जानवरों के शरीर पर बाल होते हैं ताकि वे ठंड के मौसम में गर्म रहें लेकिन हाथियों के मामले में यह अलग है । हाथी चूंकि गर्म वातावरण में रहते हैं इसलिये उनकी त्वचा से गर्मी बाहर निकलकर हवा में में जाती है ।
जैद के अनुसार ‘बाल जब शरीर पर होते हैं तो यह एक इंसुलेटर की तरह काम करते हैं । ’ सीएनएन ने प्रिंसटन की एक समाचार विज्ञप्ति के हवाले से कहा ‘‘इस अध्ययन में हमने देखा कि कम बाल होने से इससे विपरीत असर होता है । हमें इस बात ने आश्चर्यचकित किया कि बाल सकारात्मक प्रभाव डालते हैं । ’
रिपोर्ट के अनुसार धरती पर किसी भी आधुनिक जानवर की तुलना में हाथी का आकार विशाल होता है और उन्हें अन्य की तुलना में गर्मी दूर करने की सबसे अधिक जरूरत होती है । हाथी इसके लिये कई विचित्र क्रियायें भी करते हैं । मसलन कानों को फड़फड़ाना धूल में लेटना तथा पानी की बौछार सूढ़ से डालना । जैद ने कहा कि चूंकि प्रौढ़ हाथियों को प्रतिदिन कई किलोवाट गर्मी बाहर करने की जरूरत होती है इसलिये उन्होंने हाथी के सिर अथवा पीठ पर उगे बालों पर ध्यान दिया और उन्हें यह चकित करने वाला प्रभाव नजर आया ।
अध्ययन दल ने पाया कि हाथी के बाल उसे 23 प्रतिशत तक गर्मी कम करने में मददगार होते हैं । हाथियों में प्रति वर्ग मीटर बालों का घनत्व अधिक से अधिक 1500 बालों का होता है जबकि मनुष्य के सिर में प्रति वर्ग मीटर करीब दो लाख बाल होते हैं । निष्कर्ष अकेडेमिक जर्नल पीएलओएस में प्रकाशित हुए हैं । (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 09:16