Last Updated: Friday, December 30, 2011, 11:08
लंदन : हैकिंग की साधारण जानकारी रखने वाले लोगों की ओर से किया गया सामान्य साइबर हमला भी रेल परिचालन को ठप करने में सक्षम है। ‘डेली मेल’ के अनुसार, जर्मनी के तेक्निशे यूनीवर्सितात दार्मस्ताद के प्रोफेसर स्टीफन काजेनबेयर का कहना है कि ‘डिनायल ऑफ सर्विस’ हमला करने की जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति विश्व भर के रेल नेटवर्क में इस तरह का व्यवधान पैदा कर सकता है।
उन्होंने बताया कि यह खतरा रेल स्विचिंग प्रणाली को एक दूसरे से जोड़ने में मोबाइल फोन संकेतों के इस्तेमाल के कारण पैदा होता है। इस कारण हैकिंग की जानकारी रखने वाले लोग परिचालन में बड़ा व्यवधान पैदा कर सकते हैं। काजेनबेयर ने बताया कि ‘डिनायल ऑफ सर्विस’ अभियान एक सामान्य स्तर का साइबर हमला है, जिसमें हैक करने वाले बड़ी संख्या में कंप्यूटरों का इस्तेमाल कर लक्षित तंत्र को इंटरनेट के जाल में फंसा देते हैं।
प्रोफेसर ने बताया कि इससे ट्रेंनें आपस में टकराएंगी तो नहीं, लेकिन परिचालन काफी समय के लिए बाधित हो जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 16:38