सामाजिक कारणों से लगती है सिगरेट पीने की लत: सर्वे-Social causes addiction to cigarettes is from: Survey

सामाजिक कारणों से लगती है सिगरेट पीने की लत: सर्वे

सामाजिक कारणों से लगती है सिगरेट पीने की लत: सर्वेकोलकाता: कोलकाता में ज्यादातर धूम्रपान करने वालों को 16 से 20 साल की उम्र में इसकी लत लगती है और लत लगने में सामाजिक कारकों जैसे मित्रों और हमउम्र लोगों का दबाव एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।

एक बीमा कंपनी द्वारा कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और बेंगलूर में एक महीने तक कराये गये सर्वेक्षण में कहा कि सामाजिक कारक जैसे मित्र और हमउम्र लोगों का दबाव (93 प्रतिशत), धूम्रपान की लत लगने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । इसके बाद काम का दबाव आता है ।

रिपोर्ट में कहा गया है क धूम्रपान को स्टाइल के रूप मे देखा जाता है और एक ऐसी चीज जो दबाव से मुक्ति दिलाती है । इस सर्वेक्षण का उद्देश्य धूम्रपान की लत के कारणों का पता लगाना और समझना था ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोलकाता में 66 प्रतिशत धूम्रपान करने वाले लोगों ने 16 से 20 साल की उम्र में धूम्रपान शुरू किया । उसने कहा कि आधे धूम्रपान करने वाले लोगों ने इसे जारी रखा क्योंकि उन्हें लगता है कि एक सीमा के अंदर धूम्रपान करने से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता । (एजेंसी)

First Published: Friday, June 14, 2013, 17:48

comments powered by Disqus