सावधान! धरती के करीब एंटी मैटर - Zee News हिंदी

सावधान! धरती के करीब एंटी मैटर

लंदन : पृथ्वी को घेरे हुए एंटी मैटर कणों की एक पतली पट्टी पाई गई है. वैज्ञानिकों ने पहली बार एंटी प्रोटोन कहे जाने वाले इन कणों को धरती के आसपास पाया है. बारी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की अगुवाई में एक दल के मुताबिक, ‘एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स’ में प्रकाशित इस खोज ने उस सिद्धांत की पुष्टि की है जिसमें अनुमान लगयाया गया था कि पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र एंटीमैटर को अपनी गिरफ्त में ले सकता है.

खगोलविदों का कहना है कि फंसे ‘सामान्य पदार्थ’ की वैन एलेन पट्टियों के बीच थोड़ी मात्रा में एंटी प्रोटोन मौजूद हैं. बीबीसी के मुताबिक, सूर्य और सौर मंडल के पार से आने वाली उर्जा कणों की प्रवृति के अध्ययन के लिए 2006 में प्रक्षेपित पामेला उपग्रह ने इन एंटी कणों को चिन्हित किया है.

First Published: Monday, August 8, 2011, 17:15

comments powered by Disqus