सिर्फ लेटकर आप कमा सकते हैं महीने में तीन लाख!-NASA Offers $5000 a Month For You to Lie in Bed

सिर्फ लेटकर आप कमा सकते हैं महीने में तीन लाख!

सिर्फ लेटकर आप कमा सकते हैं महीने में तीन लाख!ज़ी मीडिया ब्यूरो

वाशिंगटन: सुनकर हैरानी होती है लेकिन बात बिल्कुल सच है कि अगर आप घंटों लेट सकते हैं तो आपको नासा महीने में लाखों रुपये देगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की यह हालिया वैकेंसी है जिसमें आपको सिर्फ लेटना है जिसके एवज में नासा आपको 5000 डॉलर देगी जो भारतीय रुपये के हिसाब से लगभग साढे तीन लाख बैठेगा।

अब मसला उठता है कि आपको इसके लिए करना क्या होगा। आपको जो काम इसके लिए करना होगा वह बड़ा ही आसान है। आपको सिर्फ 70 दिन तक 24 घंटे बिस्तर पर लेटे रहना होगा।

दरअसल, नासा एक स्टडी कर रही है जिसे `बेड रेस्‍ट स्‍टडी` का नाम दिया गया है। इस दौरान 70 लोगों को 70 दिन तक बिस्‍तर पर लिटाकर रखा जाएगा। यह रिसर्च अंतरिक्ष यात्रियों की भारहीनता की स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्‍य से किया जा रहा है। नासा के मुताबिक इस शोध से पता चल पाएगा कि अंतरिक्ष में 70 दिन और 24 घंटे में एक अंतरिक्ष यात्री का शरीर कितना झुकेगा।

इस शोध में वैज्ञानिक आप पर निगरानी रखेंगे और यह पता लगा पायेंगे कि भविष्‍य में स्‍पेस फ्लाइट के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों के शरीर में भारहीनता से क्या-क्या बदलाव आएगा। इस कार्यक्रम के तीन चरण होंगे। पहले हिस्‍से में दोनों समूह बेड में सामान्‍य ढंग से रह सकते हैं और हिलडुल भी सकते हैं। कार्यक्रम का दूसरा हिस्‍सा होगा `बेड रेस्‍ट पीरियड` इसमें प्रतिभागियों को 70 दिन तक बिस्‍तर में लेटे रहना होगा जिसमें सिर थोड़ा नीचे होगा और पैर ऊपर।

First Published: Friday, September 20, 2013, 10:17

comments powered by Disqus