Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 17:35

लंदन : नासा के वैज्ञानिकों ने सूर्य की सतह पर आठ लाख किलोमीटर लंबे एक ‘सौर तंतु’ की खोज के साथ ही यह चेतावनी जारी की है कि इससे पैदा होने वाला कुछ विकिरण धरती पर भी आ सकता है।
डेली मेल की खबर के अनुसार, नासा की सौर गतिकी वेधशाला ने सूर्य की सतह पर आठ लाख किलोमीटर लंबे एक ‘सौर चाबुक’ की खोज की है और आगाह किया है कि इसके विकिरण धरती की सतह पर पहुंच सकते हैं।
इस सौर चाबुक का निर्माण तब होता है जब तपते प्लाज्मा के घेरों में से प्लाज्मा निकलकर अंतरिक्ष में सैंकड़ों मील की दूरी पर बिखर जाता है। नेशनल ओशियन एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन की अंतरिक्ष मौसम से जुड़ी भविष्यवाणी के अनुसार इस तंतु से पैदा होने वाला विकिरण आज धरती पर भी पहुंच सकता है। विकिरण का यह बादल एक ऐसा भूचुंबकीय तूफान ला सकता है, जिससे उत्तरी अमेरिका के कुछ भागों में रोशनी दिखाई पड़ सकती है। इस तूफान की तीव्रता बहुत कम से ले कर एक नियंत्रित सीमा तक हो सकती है। इस चाबुक की तस्वीरें नासा ने जारी की हैं।
नासा के मुताबिक, ‘वीडियो के अंत में चाबुक टूटता हुआ प्रतीत होता है लेकिन उसकी मूल लंबाई और आकार लगभग पहले जैसा ही रहता है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 17:35