Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 15:42

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित एक शिक्षण संस्थान ने युद्धक्षेत्र में सेना की सहायता के उद्देश्य से एक खास रोबोट तैयार करने का दावा किया है। रोबोट तैयार करने वाले डॉ. एमसी सक्सेना कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाजी के संस्थापक एम.सी. सक्सेना ने बताया कि कालेज के ईसी विभाग ने सैन्य गश्त के लिए जासूसी रोबोट तैयार किया है। इसका मुख्य उद्देश्य युद्धक्षेत्र में सेना की मदद करना है।
सक्सेना ने बताया कि उन्होंने गत 18 जुलाई को दिल्ली स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मुख्यालय में बल के महानिदेशक वी. कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष इस रोबोट की प्रतिकृति का प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने बताया कि ‘ड्युअल टोन मल्टीपल फ्रीक्वेंसी’ और ‘मेटल डिटेक्शन’ की तकनीक पर काम करने वाला यह रोबोट मोबाइल या सेटेलाइट फोन द्वारा नियंत्रित होता है। यह एक खास तरह की प्रणाली से लैस है, जिसे गुप्त कोड से ही सक्रिय किया जा सकता है।
सक्सेना ने बताया कि यह रोबोट बारूदी सुरंगों का पता लगाने में भी सक्षम है। यह किसी भी सुरंग की उपस्थिति में एलईडी के जरिये तुरंत संकेत देता है और उसमें लगे कैमरे सुरंग की तस्वीरें तथा ध्वनि का नमूना एकत्र कर लेते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 15:42