Last Updated: Sunday, December 9, 2012, 23:10

वाशिंगटन : सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के बावजूद हमारे सम्बंध अपने आसपास के लोगों से ज्यादा अच्छे होते हैं। यह जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट `ग्वाला` के जुटाए गए आंकड़े से सामने आई है। `रेनसेलर पॉलीटेक्निक इंस्टीच्यूट` के `सोशल कॉगनिटिव नेटवर्क एकेडमी रिसर्च सेंटर` (एससीएनएआरसी) द्वारा किए गए एक अध्ययन से यह बात सामने आई है कि लोग दोस्तों के साथ घूमना पसंद करते हैं और दो लोग जो कि सहसा किसी स्थान पर मिले हों उनमें दोस्ती की सम्भावना नहीं होती है।
`एससीएनआरएसी` के निदेशक और रेनसेलर में कंप्यूटर विज्ञान के प्राध्यापक बोलेसलॉ जिमैनस्की ने कहा, आपका स्थान काफी मायने रखता है। आपके ज्यादातर दोस्त आपके रिहायश पर ध्यान देते हैं और जैसे-जैसे दूरी बढ़ती हैं ध्यान भी घटता जाता है।
`एससीएनआरएसी` के सदस्य और `रेनसेलर` में स्नातक के छात्र टॉमी नगुअन ने कहा कि इस अध्ययन से यह भी पता चला है डिजिटल युग के बावजूद लोग किसी से व्यक्तिगत जान-पहचान बनाना चाहते हैं। उनके मुताबिक, इंटरनेट की वजह से लोग किसी से भी दोस्ती कर सकते हैं, लेकिन बावजूद इसके दूर स्थित लोगों से दोस्ती करने वालों की संख्या एक स्थान पर दोस्ती करने वालों की अपेक्षा कम हुई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 9, 2012, 23:10