सौर चालित बोनसाई ट्री से होगा मोबाइल चार्ज

सौर चालित बोनसाई ट्री से होगा मोबाइल चार्ज

सौर चालित बोनसाई ट्री से होगा मोबाइल चार्ज लंदन : फ्रांस के एक डिजायनर ने एक ऐसा बोनसाई ट्री (बौना पेड़) तैयार किया है जो आपके कॉफी टेबल पर न केवल देखने में अच्छा लगेगा बल्कि सौर ऊर्जा का उपयोग कर वह मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को भी चार्ज करेगा।

‘द इलेक्ट्रिक प्लस’ नाम इस बोनसाई ट्री को डिजायनर विवियन मुलर ने तैयार किया है। इसमें 27 सिलकिन सौर पैनल लगे होते हैं जिन्हें पत्तियां कहा जा सकता है। उपयोगकर्ता जरूरत और शैली के हिसाब से इन पत्तियों को सजा सकता है ताकि अनोखा ट्री दिखे।

डिजायनर ने कहा कि वह मूल पौधे को देखने के बाद यह उत्पाद बनाने के लिए प्रेरित हुए। उन्होंने देखा कि मूल पौधे की पत्तियां प्राकृतिक सौर पैनल की तरह काम करती हैं। डेली की खबर है कि इस उपकरण के आधार में एक बैटरी छिपी रहती है जो सौर ऊर्जा का भंडारण करती है। जब इसमें पूर्ण क्षमता तक ऊर्जा समाहित हो जाती है तो उससे मोबाइल और आईपाड चार्ज किया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 2, 2012, 15:27

comments powered by Disqus