Last Updated: Monday, September 30, 2013, 15:36

वाशिंगटन : हमारे सौर मंडल के बाहर पहली दुनिया का पता लगाने के महज 20 साल बाद अंतरिक्ष विज्ञानी 1000 वें बाह्य ग्रह की खोज के समीप पहुंच गए हैं।
स्पेस डॉट कॉम ने खबर दी है कि 1000 वें बाह्य ग्रह की घोषणा महज कुछ दिन या सप्ताह की बात है।
वर्ष 1992 में अनुसंधानकर्ताओं को पता चला था कि धरती से करीब 1000 प्रकाश वर्ष दूर दो ग्रह न्यूट्रॉन स्टार या पल्सर का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हमारे सूर्य जैसे सामान्य तारे का चक्कर लगा रही पहली दुनिया की 1995 तक पुष्टि नहीं हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 15:36