Last Updated: Monday, June 25, 2012, 19:22

लंदन : वैज्ञानिक एक महत्वपूर्ण उपकरण का परीक्षण करने के लिए विश्वविख्यात वैज्ञानिक स्टीफन हाकिंग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यह उपकरण वैज्ञानिकों को ब्रिटिश भौतिकविद के दिमाग में सेंध लगाने की अनुमति देगा। हाकिंग पिछले 30 साल से बोलने में अक्षम हैं।
70 वर्षीय हाकिंग के साथ वैज्ञानिक अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में ‘आईब्रेन’ विकसित करने में लगे हैं। यह एक ऐसा उपकरण है जो मस्तिष्क की तरंगों को ग्रहण करता है और उन्हें कम्प्यूटर के जरिए प्रेषित करता है।
डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार, हाकिंग पिछले 30 साल से मोटर न्यूरोन बीमारी के कारण बोलने में अक्षम हैं। इस समय उन्हें कम्प्यूटर के जरिए बातचीत करनी पड़ती है और उनकी आवाज किसी रोबोट की आवाज की तरह होती है लेकिन अब उनकी यह क्षमता भी धीरे धीरे कम हो रही है क्योंकि उनकी हालत दिन ब दिन बिगड़ रही है। आईब्रेन का विकास यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर फिलिप लोवे द्वारा किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 25, 2012, 19:22