Last Updated: Tuesday, November 1, 2011, 13:21

लंदन : वैज्ञानिकों ने स्टेम कोशिका के क्षेत्र में सफलता मिलने का दावा किया है, जिससे उम्रदराज लोगों के लिए नई उम्मीद जगी है। मोंटपेल्लियर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के एक दल का कहना है कि उसने 100 वर्ष तक के मरीजों की कोशिकाओं को भ्रूणों में पाई जाने वाली स्टेम कोशिकाओं में बदलने में सफलता हासिल की है।
इन वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर इन कोशिकाओं से उम्रदराज मरीजों में प्रतिरोपित करने योग्य स्वस्थ्य उतकों को बनाया जा सके, तो उनके इलाज में काफी बड़ी सफलता हाथ लगेगी। वैज्ञानिकों के इस दल के अगुवा ज्यां-मार्क लेमाएत्रे ने बताया, यह कोशिका के कायाकल्प के क्षेत्र में एक नई मिसाल है। कोशिकाओं के पुर्नगठन के रास्ते में उनकी उम्र कोई रुकावट पैदा नहीं करती है।
गौरतलब है कि भ्रूण स्टेम कोशिकाओं को शरीर के किसी भी भाग से संबंधित उत्तकों में तब्दील किया जा सकता है। वैज्ञानिकों को विश्वास है कि एक दिन वह शरीर के खराब अंगों की जगह इन उत्तकों से प्रयोगशालाओं में तैयार किए अंगों को लगा सकेंगे। इस नए अनुसंधान के परिणामों को जींस एंड डेवलपमेंट पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 1, 2011, 19:03