स्टेम सेल से होगी कोर्निया की मरम्मत! - Zee News हिंदी

स्टेम सेल से होगी कोर्निया की मरम्मत!




लंदन: वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि जल्द आंख की क्षतिग्रस्त कोर्निया को स्टेम सेल से ठीक किया जा सकेगा। उन्होंने कहा है कि प्रयोगशाला में पहली बार सफलतापूर्वक यह उपलब्धि हासिल की गयी है।

 

स्वीडन के गोथनबर्ब विश्वविद्यालय की साहलग्रेनस्का अकादमी के एक दल ने कहा है कि वास्तव में स्टेम सेल से कोर्निया ठीक करने की दिशा में यह पहला कदम है। आगे जाकर कोर्निया दान करने की जरूरत शायद न पडे।

 

अपने प्रयोग के लिये चार्ल्स हेनसन और उल्फ स्टेनवी के नेतृत्व में दल ने खराब कोर्निया का इस्तेमाल किया। उन्होंने पाया कि कैसे मानव के स्टेम सेल से 16 दिन बाद बाद एपिथेलिय कोशिकायें विकसित हो सकती हैं जो कोर्निया की पारदर्शिता बनाये रखने के लिये जरूरी होती हैं।
नतीजे ‘एक्ट ओपथालमोलोजिका’ जर्नल के नवीनतम अंक में प्रकाशित हुए हैं।

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 17:11

comments powered by Disqus