स्ट्रोक के पीड़ितों के लिए स्टेम सेल थेरेपी मददगार

स्ट्रोक के पीड़ितों के लिए स्टेम सेल थेरेपी मददगार

स्ट्रोक के पीड़ितों के लिए स्टेम सेल थेरेपी मददगार
लंदन : वैज्ञानिकों का दावा है कि स्टेमल सेल के उपचार के जरिए स्ट्रोक से पीड़ित लोगों को मदद मिल सकती है। स्कॉटलैंड में ग्लॉस्गो के सदर्न जनरल हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने बताया कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि थरेपी के कारण पूरी तरह सुधार हुआ है।

वर्ष 2010 में स्ट्रोक के छह मरीजों पर यह परीक्षण किया गया। स्टेम सेल से जुड़े उपचार के बाद इनमें से पांच लोगों की स्थिति में सुधार देखा गया। चिकित्सकों ने उम्मीद जताई है कि उपचार से दिमाग के क्षतिग्रस्त उत्तकों की मरम्मत करने में मदद मिलती है और पीड़ित व्यक्ति बोलने में सक्षम हो जाता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 16, 2012, 11:43

comments powered by Disqus