Last Updated: Sunday, December 18, 2011, 13:58
लंदन : वैज्ञानिकों ने स्तन कैंसर के निदान के लिए एक आसान जेनेटिक टेस्ट विकसित किया है और उनका दावा है कि इससे आरंभिक चरण में कैंसर का पता चल जाएगा जिससे सैंकड़ों महिलाएं कीमोथेरेपी से बच जाएंगी।
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों का एक अंतरराष्ट्रीय दल ने ओंकोटाइप डीएक्स टेस्ट विकसित किया है जो डॉक्टरों को यह निर्धारित करने में मदद कर सकता है कि स्तन कैंसर के फिर से होने की कितनी आशंका है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि इस टेस्ट में स्तन की रसोली के उतक का एक छोटा सा नमूना इस्तेमाल किया जाता है। इसमें जीन के एक समूह का अध्ययन किया जाता है जिनकी मदद से यह निर्धारित किया जा सकता है कि क्या कैंसर के विकसित होने की आशंका है और किस तरह उनका उपचार किया जा सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 18, 2011, 19:28